गुरु पहुंचे शिष्य के घर परिवार को दिया आशीर्वाद

रविकांत जोशी | 25 Aug 2024 05:50

जहाजपुर रविकांत जोशी कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य कथा वाचक ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज कल रात्रि को अपने शिष्य संदीप पत्रिया के घर पहुंचे और शिष्य के घर अल्पाहार लेकर वहां मौजूद शिष्य व उसके परिवार को आशीर्वाद दिया l वही शिष्य संदीप पत्रिया ने अपने गुरु स्वामी जी महाराज को श्रीफल वस्त्र भेंट किये इस अवसर पर बालेश्वर पत्रिया, शारदा शर्मा भंवर लाल पत्रिया, संदीप पत्रिया दीपाली पत्रिया रुद्राक्ष वेदांश पत्रिया सहित परिवार जन मौजूद रहे l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel