वार्ड परिसीमन में अनियमितता को लेकर अंजुमन कमेटी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज की राजनीतिक उपेक्षा का आरोप

दैनिक जनता आवाज | 14 Apr 2025 12:17

जहाजपुर/:- (रवि जोशी) नगर पालिका क्षेत्र में प्रस्तावित वार्ड परिसीमन के विरोध में अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान के बैनर तले सदर नज़ीर सरवरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नगर पालिका के 25 वार्डों के गठन एवं परिसीमन में मुस्लिम समाज को जानबूझकर राजनीतिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही वार्डों की भौगोलिक सीमाओं को भी इस प्रकार बदला गया है कि समुदाय विशेष की एकजुटता और भागीदारी प्रभावित हो।


ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका के 25 वार्डों में से कई मुस्लिम बहुल बस्तियों — जैसे कि सत्तार मा.सा., जमाल कम्पाउण्डर, हकीम अब्बा, रफीक आरटीओ, एहसान बाबा, शंकर नाई की बस्ती आदि — को किसी भी वार्ड में सम्मिलित नहीं किया गया है, जिससे लगभग 200 से अधिक मतदाता प्रभावित हो रहे हैं।


ज्ञापन में यह भी बताया गया कि प्रस्तावित परिसीमन में न तो जनसंख्या गणना 2011 के आंकड़ों का पालन किया गया, और न ही भौगोलिक समीकरणों का। उदाहरण स्वरूप, बादर अली बाबा बस्ती, नागदी नदी व सिकंदर पोल्ट्री फार्म जैसी दूरस्थ बस्तियों को वार्ड नं. 1 में शामिल किया गया है, जबकि पास की बस्तियाँ अन्य वार्डों में डाल दी गई हैं।


सदर नज़ीर सरवरी ने यह भी कहा कि कई वार्डों में ब्लॉक की सीमाएं तोड़कर, सड़कें क्रॉस करके, दूरस्थ इलाकों को एक साथ मिला दिया गया है, जिससे समुदायों की राजनीतिक और सामाजिक एकता प्रभावित हो रही है। अंजुमन कमेटी ने स्पष्ट किया कि यह पूरा परिसीमन राजनीतिक द्वेष एवं चहेतों को लाभ पहुँचाने की मंशा से किया गया है।


मांगें:


1. प्रस्तावित परिसीमन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।



2. पूर्व में लागू 2019 के वार्ड परिसीमन को पुनः लागू किया जाए।



3. अल्पसंख्यक वर्ग की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।



4. जनसंख्या एवं भौगोलिक संरचना के आधार पर नया परिसीमन पारदर्शी तरीके से किया जाए।



नज़ीर सरवरी

सदर – अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान, जहाजपुर जिला भीलवाड़ा 

मोबाइल नंबर 9314456380

दिनांक 14 अप्रैल 2025

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel