जिला बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन यथावत रहेगा जारीविधायक बैरवा ने अभिभाषक संस्था और संघर्ष समिति से वार्ता का भेजा प्रस्ताव
शाहपुरा/ (कमलेश अग्रवाल) बुधवार को शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने अभिभाषक संस्था और शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन में अपनी ओर से वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने का लिखित में प्रस्ताव अभिभाषक संस्था और संघर्ष समिति को भेजा। इसके बाद अभिभाषक संस्था और संघर्ष समिति की दो अलग-अलग बैठकों में विधायक के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रतिनिधि मंडल से मिलने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। शाम 5:00 बजे अभिभाषक संस्था के कक्ष में विधायक प्रतिनिधि मंडल जिसमें नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, भाजपा नेता पंकज सुगंधी, बजरंग सिंह राणावत और अभिभाषक संस्था व जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल की प्रथम चरण की बैठक आहुत की गई जिसमें हुए निर्णय के अनुसार शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन पूर्व की भांति यथावत भद्रता पूर्वक चलता रहेगा साथ ही शाहपुरा विधायक द्वारा आंदोलन के प्रति किसी भी रूप से दमनकारी प्रयास नहीं किए जाएंगे। परिचर्चा में यह तय हुआ कि विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में शाहपुरा विधायक, शाहपुरा जिला हटाने के साथ हुए क्षेत्र की जनता के साथ हुए अन्याय को आंकड़ों के साथ प्रभावी ढंग से विधानसभा में रखते हुए जिला बनाये रखने की पुरजोर ढंग से पैरवी करेंगे। शाहपुरा विधायक द्वारा विधानसभा में प्रभावी पैरवी के बाद ही द्धितीय चरण की वार्ता की जाएगी। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, नमन ओझा, अंकित शर्मा, अविनाश शर्मा, विजय जोशी, राजेंद्र बोहरा, हाजी उस्मान छिपा, गौरव मालू, सूर्य प्रकाश ओझा, उदय लाल बेरवा मौजूद थे, इस दौरान शिवराज कुमावत, अविनाश जीनगर भी उपस्थित रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- पोस्टर फाड़ने पर लेकर लगाए गए मुकदमे में बेबुनियाद, अभिभाषक संस्था ने की जांच अधिकारी बदलने की मांग
- महिलाओं को एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी
- मॉडल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ धाकड़ ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में क्लस्टर लेवल पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
- उद्योगपति रामपाल सोनी मूक बधिर विद्यालय के बने अध्यक्ष
- उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन 08 दिसम्बर से