राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लाइव टेलीकास्ट आयोजित
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) सोमवार को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का लाइव टेलीकास्ट जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, शाहपुरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पीएम का साफा पहनाकर स्वागत किया गया व कलात्मक तलवार भेंट की गई। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी, वेदांता ग्रुप के चैयरमेन अनिल अग्रवाल, अडानी ग्रुप से करण अडानी, आदित्य बिरला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला सहित महिन्द्रा ग्रुप से आनंद महिंद्रा ने उद्बोधन दिया। अन्त में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने उद्बोधन में राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करने हेतु आग्रह किया। ज़िला स्तरीय लाइव टेलीकास्ट के आयोजन में जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ0 विष्णु मीना, एईएन एवीवीएनएल अमित कुमार शर्मा,एलडीएम सुदेश भोरिया, एसई पीडबलयू डी डी के विश्वकर्मा, टी ओ रेखा शर्मा जिला उद्योग अधिकारी सी डी बैरवा,एएसई रीको शिवराज खटीक,राजीविका से शिवप्रकाश,नगर परिषद से अश्विनी वैष्णव,उद्यमी विनोद जैन, प्रदीप पारीक, मनन गदिया, सत्यनारायण धाकड़, जगदीश सिंह, अमित मनियार, कमल मनियार , योगेश मनियार, राकेश झांवर, प्रेम शारदा, ऋषभ जैन, सत्यनारायण बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं एम ओ यू धारक / उद्यमी उपस्थित रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- कृष्ण जाप का नाम दिलाता है कष्टो से मुक्ति,,,, महर्षि उत्तम स्वामी
- श्री हरि बोल राधेरानी प्रभात फेरी मंडल का प्रदेश स्तरीय प्रभात फेरी संगम सिलोर में
- जिला समाप्त के विरोध में आचार्य समाज समर्थन में
- रायला के धर्म और तालाब की पाल पर बने अवैध मदरसे एवं मकान पर चला प्रशासन का पंजा
- जिला कलक्टर शेखावत ने जहाजपुर सीएचसी तथा पंडेर उपतहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण