उम्मेद सागर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक संपन्न
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता मे प्रातः 11.00 बजे उम्मेद सागर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यो, एवं समस्त काश्तकारों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बांध मे उपलब्ध पानी को रबी सिंचाई (रेलणी) हेतु बांध की एल.एम.सी. नहर को काश्तकारों की आवश्यकतानुसार कम ज्यादा करके खोली व बन्द कर दी जायेगी। बांध की आर. एम.सी. नहर दिनांक 07.11.2024 को खोली जायेगी जिसे दिनांक 22.11.2024 को बन्द कर दिया जायेगा। पहले हेड के काश्तकारो को सिचाई हेतु पानी दिया जायेगा इसके बाद अन्त में टेल के काश्तकारो को पानी दिया जायेगा।
प्रथम पाणः- सिंचाई हेतु बांध की आर.एम.सी. नहर दिनांक 12.12.2024 को खोली जायेगी जिसे दिनाक 27.12.2024 को बन्द कर दिया जायेगा। यदि इस अवधि में टेल पर पानी की आवश्यकता होने पर नहर की समयावधि कुछ दिन ओर बढ़ा दी जायेगी।
द्वितीय पाणः- आर.एम.सी. नहर दिनांक 17.01.2025 को खोली जायेगी जिसे सिंचाई पूर्ण होने पर बन्द कर दिया जायेगा। नहर संचालन की समस्त जिम्मेदारी जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष / सदस्यो की होगी। नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले काश्तकारो के विरूद्ध सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा एवं प्रशासन द्वारा सघन गश्त की जायेगी और नहर पर इंजन / पम्प / मोटर इत्यादि लगाकर पानी ले जाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर उनके ईजन/पम्प/मोटर को जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा पुलिस की अपील-: जनता करे पुलिस का सहयोग, व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर लगायें सीसी टीवी कैमरे, नहीं तो हो सकती है कानूनी कार्रवाई
- बारहठ उद्यान में सफलतापूर्वक सीड प्लांटेशन (बीज रोपण) कार्यक्रम आयोजित
- गंदगी के कारण डेंगू जैसी जान लेवा बीमारियाँ और अन्य महामारियाँ फैलती हैं, स्वच्छ भारत मिशन के बजट का नहीं हो रहा सदुपयोग : केके गुप्ता
- विश्व पर्यटन दिवस पर स्कूली छात्रों ने किया केसरी सिंह बारहठ हवेली का अवलोकन
- विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन