प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण लाईव कार्यक्रम संपन्न
रविकांत जोशी | 29 Sep 2024 03:31
जहाजपुर (रवि जोशी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण का आयोजन जहाजपुर नगर मंडल के दीनदयाल शक्ति केंद्र पर हुआ आयोजन आज जहाजपुर नगर के केंद्र पर मां की बात का आयोजन हुआ कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान कौशल देवी अध्यक्ष नरेश मीणा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टॉक वार्ड पार्षद सीमा देवी काली देवी सत्यनारायण मीणा महेंद्र खटीक राजीव काटिया दीपक मीणा लव सिंह रमेश मीणा सत्यनारायण नरेश दीपक मोहित पवन वैष्णव अमित गुर्जर अविनाश मीणा लक्ष्मण मीणा सुरेश मीणा रामराज मीणा आदि उपस्थित रहे l

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग कस्बे में नहीं निकले भगवान के बैवाण
- रक्तदान शिविर मैं 81 यूनिट रक्त संग्रहित
- 68 वीं राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में आज 17 वर्ष वर्ग 400 मीटर में रिया वर्मा गंगानगर ने किया प्रथम स्थान,
- अमृत जल 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 41 km की डाली जायेगी
- जिला समाप्त करने के विरोध में 17 वे दिन त्रिमूर्ति चौराहे से जागृति रैली निकाल कर क्रमिक अनशन धरने पर बैठा महेश्वरी समाज