प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण लाईव कार्यक्रम संपन्न
रविकांत जोशी | 29 Sep 2024 03:31
जहाजपुर (रवि जोशी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण का आयोजन जहाजपुर नगर मंडल के दीनदयाल शक्ति केंद्र पर हुआ आयोजन आज जहाजपुर नगर के केंद्र पर मां की बात का आयोजन हुआ कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान कौशल देवी अध्यक्ष नरेश मीणा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टॉक वार्ड पार्षद सीमा देवी काली देवी सत्यनारायण मीणा महेंद्र खटीक राजीव काटिया दीपक मीणा लव सिंह रमेश मीणा सत्यनारायण नरेश दीपक मोहित पवन वैष्णव अमित गुर्जर अविनाश मीणा लक्ष्मण मीणा सुरेश मीणा रामराज मीणा आदि उपस्थित रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- श्री खान्या के बालाजी मन्दिर प्रांगण में श्री राम कथा महोत्सव प्रारम्भ
- ज़िले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासो का किया निरीक्षण , परखी व्यवस्थाएं
- जिला स्तरीय जल महोत्सव होगा उम्मेद सागर बांध पर
- माहौल बिगड़ने के बाद पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की चलाई मुहिम अतिक्रमी स्वयं हटा रहे हैं अतिक्रमण
- कबड्डी में रलायता,जिम्नास्टिक में धामनिया,खो खो में गणेशपुरा रहे विजेता