प्रशासन द्वारा लिपापोती कर कोमी एकता का गलत वीडियो जारी किया विरोध स्वरूप आज तीन बजे देंगे ज्ञापन

Ravikant Joshi | 20 Sep 2024 07:16

शाहपुरा (संवाददाता कमलेश अग्रवाल) शाहपुरा नगर में में गणेश पंडाल पर कटा हुआ बकरे का सिर योजनाबद्ध तरीके से फेंका गया जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को हिंदू समाज के व्यक्तियों द्वारा दी गई थी जिसमें प्रशासन ने मुस्लिम समाज के दबाव में सभी एफआईआर कर्ता को नहीं बुलाकर एवम प्रबुद्ध हिंदुजनो को नही बुलाकर महज तीन हिंदुओ को बुलाकर लीपापोती कर संपूर्ण गंभीर मुकदमे को खुर्दबुद्ध कर गलत तथात्मक पेश कर कोमी एकता का गलत वीडियो जारी किया जिससे सकल हिंदू समाज कार्यवाही से असंतुष्ट है इसके विरोध में सभी हिंदू समाज से आग्रह है कल होने वाले विरोध स्वरूप ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया जायेगा जिसमे आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारे ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel