ढोल नगाड़ो वाहनों की यात्रा के साथ हुई गणपति बप्पा की स्थापना आज से दस दिवसीय डांडिया शुरू
101 वाहनो की सवारी के साथ ढोल नगाड़ा की भव्य यात्रा से नीलकंठ के राजा गणपति बप्पा की हुई स्थापना
जहाजपुर ( रवि जौशी) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव समिति एवं समग्र हिंदू समाज के तत्वाधान में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई l जहां बेरी खान चौराहा जहाजपुर से ढोल नगाड़ों के साथ वाहन रैली प्रारंभ हुई जो संतोष नगर बस स्टैंड होते हुए के पालिका परिसर के नेहरू ध्यान में पहुंची जहां गणेश प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई l इस दौरान महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 जगदीशपुरी महाराज प्रधान कौशल किशोर शर्मा पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा सत्यनारायण चौधरी द्वारा पूजन कर विधि विधान से गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई कार्यक्रम के दौरान गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष पवन वैष्णव अमित गुर्जर नितेश टाक महेंद्र खटीक अविनाश सोनी सौरभ लड्ढा राहुल टाक राहुल बम युवराज शर्मा मोहित मीणा सौरभ मीना लवली सिंह मीणा मिकू पंचोली नितेश गोड शुभम आगीवाल प्रवीण खींची रोहित सेन राकेश टेलर वीरेंद्र चौधरी धर्मेंद्र चौधरी संदीप पत्रिया शाहिद समिति के सदस्य मौजूद रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे मेवाड़ा कलाल समाज के लोग
- गणेश महोत्सव समिति ने किया अतिथियों का सम्मान
- रामसुख गुर्जर बने अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
- पंचायत की अनदेखी कई वर्षों से खाली पड़ा भवन हो रहा झर्झर खाली भवन की छत पर उगने लगे पेड़ कभी भी गिर सकता है भवन
- जहाजपुर राम रेवाड़ी के जुलूस पर मस्जिद के बाहर पथराव बिगड़ा माहौल विधायक मीणा पहुंचे मौके पहुंचे विधायक मीणा